पुलिस-बीएसएफ ने फ्लैग मार्च निकाल भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान करने का दिया संदेश
नमस्कार नेशन/सिवाना
विधानसभा चुनाव की नजदीक आने के साथ-साथ प्रशासन व पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस व बीएसएफ के अधिकारी और जवान अलग-अलग जगह फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दे रहे है। वोटिंग से दो दिन पहले पुलिस व बीएसएफ के जवान क्रिटिकल बूथों का भी निरीक्षण किया। वहीं वोटरों से बातचीत कर भय मुक्त और स्वतंत्र मतदान का प्रयोग अधिक से अधिक करने की अपील की है। दरअसल, विधानसभा चुनाव मतदान में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। इससे पहले प्रशासन व पुलिस जिले के सातों विधानसभा में क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने के साथ-साथ फ्लैग मार्च निकाल रहे है। मार्च में बीएसएफ की बटालियन व पुलिस के जवान साथ में चल रहे है। गुरुवार को सिवाना कस्बे में पुलिस व बीएसएफ की बटालियन के जवानों और अधिकारियों ने कस्बे के मुख्य मार्केट से फ्लैग मार्च शुरू किया। जो की कस्बे के मुख्य सर्कलों में फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही पोलिंग स्टेशन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। वहीं, क्रिटिकल बूथों पर बीएसएफ के जवान भी तैनात किए जाएंगे। बीएसएफ के अधिकारी पंकज कुमार के मुताबिक राजस्थान विधानसभा 2023 चुनाव को लेकर राजस्थान पुलिस व बीएसएफ ने मिलकर कई कस्बों और गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। वोटरों से अपील की है कि शांतिपूर्ण अधिक से अधिक मतदान करें। अगर आप को किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो नजदीकी पुलिस और प्रशासन को अवश्य सूचित करें। जिसका तुंरत समाधान किया जाएगा।