गांजा बेचने आये तस्कर पति-पत्नी को पुलिस ने दबोचा

गांजा बेचने आये तस्कर पति-पत्नी को पुलिस ने दबोचा
Spread the love

पाली

पाली पुलिस ने तस्कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध गांजा और बाइक जब्त की है। आरोपी राजसमंद से गांजा लेकर पाली में सप्लाई करने के लिए आए थे। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस ने पूछताछ की तो घबरा गए। पुलिस ने दोनों के बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला। मामले में दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। औद्योगिक नगर थाने के सब इंस्पेक्टर भंवरलाल माली ने बताया कि राजसमंद जिले के पीपली डोडियान रेलमगरा निवासी अमरचंद उम्र 39 वर्ष पुत्र लखाराम बंजारा और उसकी पत्नी दाखी देवी बंजारा उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया। शनिवार देर रात दोनों सुभाष नगर ओवरब्रिज के पास बाइक पर घूम रहे थे। शक होने पर रोका और पूछताछ की तो दोनों घबरा गए। इसके बाद इनके पास मिले एक बैग की तलाशी ली, जिसमें 6 किलो 130 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से गांजा और बाइक जब्त कर ली गई। दोनों आरोपियों को रविवार दोपहर को मेडिकल के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया।

 

पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी

औद्योगिक नगर थाने की एसएचओ पाना चौधरी ने बताया कि आरोपी अमरचंद बंजारा पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़ा जा चुका है। इसके खिलाफ सादड़ी थाने में मामला दर्ज है। राजसमंद या अन्य जिलों में भी इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज है या नहीं, इसको लेकर जांच की जा रही है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!