एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार थाना स्तर का टॉप-10 अपराधी वागाराम को पुलिस ने दबोचा
धनाऊ
एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित, थाना स्तर के टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया हैं।एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित, टॉप 10 अपराधी तथा पुलिस थाना झाब जिला सांचौर के 10 हजार रूपये के ईनामी अपराधी वागाराम जाट निवासी पनोणियो का तला पुलिस थाना चोहटन हाल रासारा तला, मुंगेरिया पुलिस थाना शिव को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से एक अवैध देशी कट्टा व चोरी की एक लग्जरी केटा कार जब्त की है। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगाकर सरहद बाछडाउ से करीब 10-12 किलोमीटर लग्जरी कार का पीछा कर आरोपी वागाराम पुत्र जोगाराम जाट (हुड्डा) उम्र 28 साल निवासी पनोणियो का तला पुलिस थाना चोहटन हाल रासारा तला, मुंगेरिया पुलिस थाना शिव को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध एक देशी कट्टा व परिवहन में प्रयुक्त कूटरचित लग्जरी वाहन चोरी की केटा कार को जब्त करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना धनाउ में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। आरोपी वागाराम जो थाने का टॉप 10 अपराधी है तथा पुलिस थाना झाब जिला सांचौर के प्रकरण संख्या 17 दिनांक 03.03.2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व धारा 482 भादसं में दो साल से फरार होने से पुलिस अधीक्षक सांचौर द्वारा 10000/- रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। इस कार्यवाही में गोविन्दराम उनि, रमेश कुमार हैड कानि, जेसाराम कानि, चुतराराम कानि, सवाईराम कानि, जोगाराम कानि, प्रेमाराम कानि, कमला महिला कानि. की महत्वपूर्ण भूमिका रही।