गार्डन में शादी, कमरों में पेपर सॉल्व : जिन 29 अभ्यर्थियों को पकड़ा, उन्हें पुलिस ने दिलाया था प्रवेश

गार्डन में शादी, कमरों में पेपर सॉल्व : जिन 29 अभ्यर्थियों को पकड़ा, उन्हें पुलिस ने दिलाया था प्रवेश
Spread the love

सुबह 5:30 बजे मैरिज होम का पिछला दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस

नमस्कार नेशन/जोधपुर

जोधपुर में बनाड़ थाना इलाके में स्थित उदयगढ़ मैरिज होम में बनाड़ पुलिस ने पेपर हल होने की सूचना पर शनिवार सुबह 5.30 बजे दबिश दी। पुलिस ने यहां से 5 आरोपियों और 29 अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करते हुए डिटेन किया। पुलिस के मुताबिक रात 1 बजे मैरिज होम में 3 कमरे बुक किए थे। इस पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने बताया कि अभ्यर्थियों से सौदा किया गया था, दावा किया था कि जो पेपर आने वाला है उसी को हल कराया जा रहा है, इसके लिए अभ्यर्थियों से आरोपियों से सौदेबाजी की थी। 5 आरोपी जोधपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों से हैं। कमिश्नर ने बताया कि सुबह की पारी में हुए पेपर के 300 में से कोई प्रश्न मैरिज होम वाले पेपर से मैच नहीं हुआ।

10 लाख में बिका पेपर

सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने किसी से 10 लाख में पेपर खरीदा था और उसी पेपर को ऑरिजनल मान कर अभ्यर्थियों से सौदेबाजी कर पेपर हल करवा रहे थे। अभी तक किसी तरह के लेन-देन की बात सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुबह 5:30 बजे मैरिज होम में घुसे पुलिसकर्मी

उदयगढ़ मैरिज होम के मालिक जितेंद्र ने बताया कि सुबह 5.30 बजे मैरिज होम का पिछला दरवाजा तोड़कर सिविल ड्रेस में 30-40 पुलिसकर्मी अंदर घुसे। उन्होंने लोगों से मारपीट करना शुरू कर दिया। यहां शुक्रवार रात शादी समारोह था। समारोह में शामिल कुछ लोगों को भी पीटा। इसके बाद 3 कमरों में पेपर सॉल्व कर रहे 19 पुरुष व 10 महिला अभ्यर्थियों को डिटेन कर लिया। 5 आरोपियों समेत कुल 34 लोगों को डिटेन कर पुलिस बनाड़ थाने ले गई।

29 अभ्यर्थियों को दबोचा

बनाड़ पुलिस थाना इंचार्ज सीताराम खोजा ने सुबह 11.30 बजे एक प्रेस नोट जारी किया। जिसमें जानकारी दी कि आज शनिवार दिनांक 25 फरवरी को रीट मुख्य परीक्षा 2023 प्रथम लेवल का पेपर बाहर लाकर सॉल्व कर रहे अभ्यर्थियों को पढाने की सूचना मिली। इस पर टीमें गठित कर गिरोह के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भिजवाया गया। कार्रवाई के दौरान उदयगढ़ मैरिज गार्डन बनाड रोड थाना बनाड में कुल 19 पुरुष व 10 महिला अभ्यर्थियो को पेपर सॉल्व कर उनकी उत्तर कुंजी पढ़ाते हुए गिरोह के कुछ सदस्यों को दस्तयाब किया गया।

लेपटॉप व मोबाइल किए जब्त

आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, प्रिंटर व कुछ मोबाइल बरामद किए गए। लैपटॉप में एक प्रश्न पत्र का पीडीएफ मिला है। साथ ही अभ्यर्थियों को उत्तर लिखवाए हुए सफेद कागज मिले हैं। बनाड थाना इंचार्ज ने जारी प्रेस नोट में लिखा कि पहली नजर में प्रश्न पत्र को मिलान करने पर मूल प्रश्न पत्र नहीं होना पाया गया। प्रेस नोट में बताया गया है कि पूछताछ में गिरोह के कुछ सदस्यों ने बताया कि अभ्यर्थियों को पैसे लेकर प्रश्न के हल उत्तर बताए गए थे। डिटेन किए गए अभ्यर्थियों को पुलिस बनाड़ थाने ले गई। वहां से परीक्षा समन्वयक जिला जोधपुर को जानकारी दी गई। इसके बाद सभी 29 अभ्यर्थियों को पुलिस सुरक्षा में उनके परीक्षा केंद्रों तक भिजवाया गया। इसके बाद प्रेस नोट में बनाड पुलिस ने ये भी लिखा कि मूल प्रश्न पत्र की गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा पढ़ाए गए प्रश्न पत्र से मिलान की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने दिलवाई एंट्री

पुलिस ने अपनी गाड़ियों में इन अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से एक-डेढ़ घंटे लेट तक उनके सेंटर पहुंचाया और सेंटर पर एंट्री दिलवाई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन अभ्यर्थियों को देर हो गई थी। इसलिए पुलिस ने लिखित में सेंटर पर अपनी जिम्मेदारी से अभ्यर्थियों को एंट्री दिलाई। लेट एंट्री पर कई जगह हंगामा भी हो गया।

पूर्व में कर रखी थी तैयारी

जानकारी के मुताबिक जिन 29 अभ्यर्थियों के अलावा जिन 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उनमें से 3 लोग पेपर सॉल्व करवाने आए थे। साथ ही 2 लोग मैरिज होम के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। इन लोगों ने शुक्रवार रात 1 बजे 3 रूम बुक कराए थे। हालांकि इसी मैरिज होम के 21 कमरों में से कुछ कमरों में बाहर से आए अन्य अभ्यर्थी भी रुके हुए थे। लेकिन पुलिस ने 3 कमरों पर ही दबिश दी और 29 अभ्यर्थियों को डिटेन कर लिया।

किसी को शक न हो इसलिए मैरिज होम चुना

जानकारी के मुताबिक उदयगढ़ मैरिज होम में शुक्रवार को शादी समारोह चल रहा था। इसी की आड़ में देर रात अभ्यर्थियों को यहां बुलाया गया। ताकि किसी को शक न हो। मैरिज होम के मालिक जितेंद्र का कहना है कि पुलिस ने सुबह 5.30 बजे कार्रवाई के दौरान ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को फोन कर कार्रवाई की जानकारी दी और बताया कि जिन अभ्यर्थियों को पकड़ा है वे सेंटर पर पहंचने में लेट हो सकते हैं। पेपर सॉल्व करते हुए सुबह 5.30 बजे बनाड़ पुलिस ने 5 आरोपियों और 29 अभ्यर्थियों को दबोचा था। जिला प्रशासन ने जोधपुर में दोपहर 12.45 बजे नेट बंदी की। रीट लेवल वन का पेपर सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक हुआ। पुलिस ने सभी 29 कैंडिडेट को सेंटरों पर पुलिस कस्टडी में ही एग्जाम दिलाया। एग्जाम के बाद सभी को जांच के लिए कस्टडी में लेने की बात भी पुलिस ने कही है।

मंडोर के बालसमंद सेंटर पर हुआ विरोध

मंडोर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, बालसमंद के परीक्षा सेंटर पर सुबह 8:30 बजे प्रवेश बंद हो चुका था। लेकिन पुलिस जीप में एक घंटे बाद सुबह 9:35 बजे एक महिला अभ्यर्थी को सेंटर लेकर पहुंची और मंडोर थाना इंचार्ज मनीष देव के कहने पर सेंटर पर सुबह 10.10 बजे महिला अभ्यर्थी को सेंटर पर एंट्री दे दी गई। इसका जमकर विरोध हुआ।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!