देवड़ा में पुलिस की दबिश, 1 डंपर, 1 जेसीबी सहित दो चालक गिरफ्तार
बजरी का कर रखा था स्टॉक, फिर करते थे सप्लाई
नमस्कार नेशन/समदड़ी
अवैध रूप से बजरी का स्टॉक कर परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ बालोतरा डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा के निर्देशन में समदड़ी पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई की हैं। पुलिस को सूचना मिली थी समदड़ी कस्बे के देवड़ा गांव में एक जगह पर अवैध रूप से बजरी का स्टॉक कर रखा था, जिसको डिमांड के अनुसार सप्लाई किया जा रहा था। इस पर समदड़ी पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंचा और कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार कार्यवाही में स्टॉक की गई बजरी को सीज कर बजरी से भरा हुआ एक डम्पर व जेसीबी को जब्त कर समदड़ी थाने में रखवाया गया हैं, साथ ही दो चालकों को भी गिरफ्तार किया गया हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन आया अलर्ट मोड़ पर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें अवैध रूप से बजरी का स्टॉक किया हुआ दिख रहा हैं, वहीं एक डंपर व जेसीबी दिखाई दे रही हैं, मामले को गंभीरता से लेते हुए बालोतरा डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा के निर्देशन में समदड़ी पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही को अंजाम दिया।
लंबे समय से यहां होता रहता हैं बजरी का स्टॉक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवड़ा ग्राम पंचायत के पास पड़ी इस जगह पर लंबे समय से बजरी का स्टॉक पड़ा रहता हैं, जिसको लोगों की डिमांड के अनुसार सप्लाई किया जाता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात के वक्त लूनी नदी से बजरी का यहां स्टॉक किया जाता हैं।
बजरी माफियाओं में मची खलबली
वहीं टीम के मौके पर पहुंचकर कार्यवाही होने की खबर सुनकर अन्य जगहों पर अवैध बजरी खनन करने वाले बजरी माफियाओं में खलबली मच गई। वहीं पुलिस ने देवड़ा में दबिश देकर वहां से डंपर व जेसीबी को जब्त कर दो चालकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।