पुलिस स्पेशल टीम की कार्यवाही,147 पेटी अवैध शराब जब्त
नमस्कार नेशन/पाली
सुमेरपुर में सब इंस्पेक्टर प्रकाश जीनगर के सरकारी क्वार्टर से अवैध शराब के 11 कार्टन मिलने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जैतारण थाना पुलिस द्वारा अप्रेल माह में जब्त की गई अवैध शराब से भरे मिनी ट्रक में गुप्त केबिन में करीब 147 पेटी अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले है। जिसकी जब्ती नहीं बताई गई। यह शराब मिली नहीं थी या किसी ने जानबूझ कर इसे छुपाया। इसको लेकर टीम ब्यावर एसपी नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जांच करेगी। उसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर पाली एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने भी सुमेरपुर में सब इंसपेक्टर के क्वार्टर में अवैध शराब मिलने के मामले में सुमेरपुर थाने के कांस्टेबल दशरथ सिंह पुत्र गोविंद सिंह और पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमपाल को निलंबित कर मुख्यालय पाली पुलिस लाइन किया है। ब्यावर और पाली एसपी द्वारा कि गई दोनों कार्रवाई दिन भर जिले में चर्चा का विषय बनी रही। बता दें कि अप्रेल 2023 में जैतारण थाने के एनएच 25 पर नाकाबंदी एक कंटेनरनुमा ट्रक जब्त किया था। जिसमें लहसुन के कचरे के बीच छिपाकर रखी पंजाब निर्मित 239 कार्टन शराब को जब्त बताया गया था। मामले में जालोर पुलिस लाइन में तैनात 35 साल के कॉन्स्टेबल गोगाराम पुत्र शभाकराराम खिलैरी विश्नोई निवासी आलपुरा गुडा मालानी बाडमेर, 30 साल के ट्रक चालक सुरेश कुमार पुत्र गोमाराम ओड निवासी झाब जालोर, 28 साल के घेवरचन्द्र पुत्र हरमलराम गोदारा विश्नोई निवासी उमरलाई कल्याणपुर जिला बाडमेर और 29 साल के सोहनराम पुत्र भानाराम खिलैरी विश्नोई निवासी झाब जिला जालोर को गिरफ्तार किया था। यह ट्रक फिलहाल निमाज में पड़ा था। पुलिस को इनपुट मिले कि इसमें अवैध शराब छुपा रखी है। जिसकी जब्ती कार्रवाई के दौरान नहीं दिखाई गई। इस पर ब्यावर एसपी नरेन्द्र सिंह ने शनिवार सुबह एक टीम निमाज भेजी जिसने ट्रक की जांच की। काफी मुशिकल के बाद ट्रक में बने एक गुप्त केबिन में उन्हें पंजाब निर्मित 147 कर्टन अवैध शराब मिली। यह शराब यहां किसी ने छुपाकर रखी या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी इसको लेकर जांच की जाएगी।
एसपी बोले : जांच के बाद करेंगे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई
मामले में ब्यावर एसपी नरेन्द्रसिंह ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। जो जांच करेगी। उसमें अगर कोई दोषी सामने आता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।