जनसुविधा के लिए बन रहे शौचालय पर राजनीति

जनसुविधा के लिए बन रहे शौचालय पर राजनीति
Spread the love

ग्रामीणों ने दुकानें बंद कर किया रास्ता जाम

पाली

पाली में नहर पुलिया बस डिपो के सामने बुधवार को क्षेत्र के व्यापारियों ने दुकानें बंदकर रास्ता जाम कर दिया। और पीसीसीबी बैंक के बाहर बन रहे टॉयलेट निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को पुलिस द्वारा पकड़कर ले जाने का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यहां जनसुविधा के लिए टॉयलेट बन रहा है लेकिन कुछ लोग राजनीति कर इसे बंद करवाना चाहते है। बता दे कि टॉयलेट के पीछे पीसीसीबी बैंक बना हुआ है। बैंक प्रबंधन भी इसको लेकर विरोध जता चुका है। बता दे कि नहर पुलिया बस डिपो के पास बने पुराने टॉयलेट को हटाकर नगर परिषद ने टेंडरकर यहां महिला-पुरूषों के लिए नया टॉयलेट निर्माण कार्य का वर्कऑर्डर जारी किया। इसके तहत यहां टॉयलेट का निर्माण कार्य हो रहा था। इसको लेकर पीसीसीबी बैंक प्रबंधन ने भी पहले विरोध जताया था और कुछ लोगों ने भी सड़क के संकरी होने से हादसा होने का अंदेशा जताते हुए उन्होंने यहा टॉयलेट निर्माण नहीं करवानी की बात कही थी। उनका कहना था कि यहां से कुछ दूरी पर ही टॉयलेट बना हुआ है। इसलिए यहां जरूर नहीं है। ऐसे में पहले भी इसका निर्माण कार्य रूकवाया गया था और बैंक प्रबंधन ने लिखित में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी।

 

क्षेत्रवासी बोले जनसुविधा के लिए जरूरी

क्षेत्र के व्यापारी नारायण चौधरी, राजू घांची, तरूण चौधरी सहित अन्य व्यापारियों का कहना है कि सालों से यहां टॉयलेट बना हुआ थ। जो यहां बस डिपो पर बैठने वाले यात्रियों सहित क्षेत्र के व्यापारियों के लिए काम आ रहा था। पुराना होने पर नगर परिषद उसे तोड़कर नया बना रही है। लेकिन कुछ लोग राजनीति कर रहे है और अतिक्रमण होने की शिकायत कर इसे बंद करवा रहे है, जो गलत है। बुधवार को भी उनकी शिकायत पर यहां काम कर रहे दो श्रमिकों को पुलिस पकड़कर ले गई। इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!