प्राथमिक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
नमस्कार नेशन/समदड़ी
कस्बे की ग्राम पंचायत देवड़ा मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय जम्भेश्वर नगर देवड़ा मे प्राथमिक स्तर पर 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा झंडा फहराकर किया गया। वहीं सभी टीमों द्वारा मंच पर मौजूद अतिथियों को सलामी दी गई। जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमें भाग लेंगी। जिसमें 10 कब्बडी छात्र, 7 कब्बडी छात्रा, 8 खो-खो छात्र, 7 खो-खो छात्र, 8 जिम्नास्टिक छात्र, 6 जिम्नास्टिक छात्रा,
30 छात्र एथेलेटिक्स, 28 छात्रा एथेलेटिक्स अपना दमखम दिखाएंगे। इस मौके पर आयोजनकर्ता उत्तम सिंह राजपुरोहित, मुख्य अतिथि दिपाराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि केशाराम डांगी, लादूराम विश्नोई, उप सरपंच भंवर लाल, वार्ड पंच ओमाराम चौधरी, गोमाराम मेघवाल, चतरसिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षक उकारसिंह, उत्तम सिंह, इन्द्र सिंह, नरेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह भाटी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।