सरकारी अवकाश के बावजूद संचालित हो रहा निजी शिक्षण संस्थान
नमस्कार नेशन/सिवाना
उपखंड क्षेत्र के निजी स्कूल लगातार सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है की, शिक्षा विभाग निजी स्कूलों द्वारा आदेश न मानने पर भी उनके खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाता, इसलिए निजी स्कूल संचालकों के मन से सरकार और प्रशासन का भय खत्म हो गया है। बता दें कि अभी सरकारी आदेश के अनुसार 7 नवम्बर से 19 नवम्बर तक दीपावली पर्व को लेकर राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित किया किए गए थे। उसके बावजूद भी उपखंड क्षेत्र के पादरू कस्बे में स्थित सरस्वती बाल निकेतन स्कूल, केनाजी का बेरा में एक स्कूल 16 नवम्बर को भी संचालित हो रहा था। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व एक शिविरा जारी करता हैं, जिसमें किस तारीख को क्या हैं, सब कुछ अंकित होता हैं। जिसमें 7 से 19 नवम्बर तक सरकारी अवकाश दर्शाया गया हैं। इसके बावजूद यह विद्यालय संचालित हो रहा था।