मायलावास की प्रियल ने जोधपुर में लहराया परचम
मायलावास
सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास की रहने वाली प्रियल शर्मा ने मयूर चौपासनी स्कूल में कक्षा 12वीं में अध्यनरत करते हुए सीबीएसई बाहरवीं ह्यूमैनिटीज वर्ग में 98.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर जोधपुर टॉपर रही। और वो भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छुक हैं, प्रियल ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को दिया। प्रियल ने बताया कि वो स्कूल के अलावा प्रतिदिन दो-तीन घंटे पढ़ाई करती थी। खाली समय में म्यूजिक सुनना, घूमना और एंकरिंग करना उनकी हॉबी है। प्रियल का मानना है कि सफलता प्राप्त करने के लिए कोई भी कार्य मन से करें। और सोशल मीडिया से दूर रहें। कहा कि कंटेंट एवं कॉन्सेप्ट क्लियर करने के बाद नियमित रूप से मॉक टेस्ट का अभ्यास करें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।