गाजे बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा

गाजे बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा
Spread the love

नमस्कार नेशन/पाली

विहिप पाली की ओर से अयोध्या से आए 251 किलो पूजित अक्षत के साथ कलश यात्रा सोमवार को गाजे –बाजे के साथ शहर में निकाली गई। जिसमें 251 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भगवान श्रीराम के जैकारे लगाते हुए चल रही थी। रास्ते में जगह–जगह फूल बरसा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। पानी दरवाजा रघुनाथ मंदिर से रवाना हुई कलश यात्रा शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए सूरजपोल गुरुद्वारा पहुंच संपन्न हुई। दोपहर को कलश यात्रा पानी दरवाजा स्थित रघुनाथ मंदिर में अक्षत पूजा कर प्रभु श्रीराम की पूजा–अर्चना के बाद बैंड बाजों के साथ श्रीराम की धुन के साथ रवाना हुई। शहर के पानी दरवाजा, सराफा बाजार, घी का झंडा, सोमनाथ मंदिर, धौला चौतरा होते हुए सूरजोपल स्थिति गुरूद्वारा जाकर संपन्न हुई। उसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा का पूरे रास्ते जगह–जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम संयोजक नीरज सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत, प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, भीमराज चौधरी, प्रवीण सीरवी, अनिल चौहान, विभाग धर्माचार्य प्रमुख बाबूलाल कुमावत, नरेंद्र माछर, विजयराज सोनी, राणीदान राव, विशन सिंह पादरली, मनीष सैन, जगदीश सिंह गुरलाई, अश्विन ठाकुर खिंवाड़ा, श्रवण सिंह, सुरेश माली राणावाश, रमेश थावानी, प्रवीण सोनी, राकेश कुमावत, केलाश कुमावत, रविन्द्र चौहान, रवि प्रजापत, विहिप प्रांत उपाध्यक्ष सुमन पुरोहित, दुर्गावाहिनी प्रान्त संयोजिका कुसुम थावानी, विनीता तनवानी, सन्तोष वैष्णव, रेखा सोलंकी, प्रकाश कंवर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!