गरीब असहाय बच्चों को भोज करवाया, महिलाओं को साड़ी बांटी
नमस्कार नेशन/ सूरत
अमावस्या के प्रत्येक महीने में गौधाम के सदस्यों द्वारा गरीब, असहाय और जरूरतमंद बच्चों को सेवा प्रदान करती हैं। इसी कड़ी में श्री देवनारायण गौधाम के परम पूज्य ताराचंद बापू के सानिध्य में अमावस्या के दिन 500 बच्चों को खाना खिलाया गया। देवनारायण परिवार के नथमल केला की ओर से 200 महिलाओं को साड़ी वितरित की गई। अतिथियों ने गौ माता की सेवा कर गुड़ खिलाया। ततपश्चात देव नारायण गौ धाम में चल रही भागवत कथा के कथाकार परमपूज्य मुकेश भाई ओझा द्वारा आशीवर्चन को सुना। इस दौरान जबर सिंह, राहुल सिंह, अन्ना राम सहित बालाजी केटर्स के सदस्य मौजूद रहे।