राफेल ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर दागे 2200 किलो बम
दुश्मन का डिफेंस सिस्टम उड़ाया, अंधेरे में हेलिकॉप्टर से कमांडो बिल्डिंग पर उतरे
जोधपुर
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पोकरण फायरिंग रेंज जैसलमेर में इंडियन एयरफोर्स ने एक के बाद एक 2200 किलो बम गिराए। बुधवार शाम ढाई घंटे तक चले इस फुल ड्रेस रिहर्सल में दुश्मन के बने ठिकानों डेमो मॉडल पर कई रॉकेट दाग उन्हें ध्वस्त कर दिया। एयर फोर्स की ओर से 17 फरवरी को पोकरण फायरिंग रेंज में वायु शक्ति एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा, जो हर तीन साल में होती है। इससे पहले 14 फरवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई थी। इसमें इस बार 121 एयर क्राफ्ट शामिल किए गए थे। पहली बार इसमें राफेल समेत लड़ाकू हेलिकॉप्टर को भी शामिल किया गया था। बुधवार शाम करीब पांच बजे शुरू हुई फुल ड्रेस रिहर्सल शाम साढ़े 7 बजे तक चली। इस रिहर्सल के दौरान बॉर्डर बम और रॉकेट के धमाकों से गूंज उठा।
पुलवामा अटैक की बरसी पर दिखाई अपनी ताकत
इस रिहर्सल के दौरान ऐसा लग रहा था कि मानों बॉर्डर पर युद्ध छिड़ गया हो। रॉफेल ने 2200 किलो बम गिरा कर दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को मिटा दिया। वहीं वायु सेना की गरुड टीम ने दुश्मन के चंगुल से रेस्क्यू करने के लिए अंधेरे में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
समर मिसाइल सिस्टम ने दुश्मन के विमान को गिराया
देश की सीमा पार कर आसमान में उड़ रहे दुश्मन के विमानों को भारतीय वायु सेना के स्वदेशी समर सिस्टम ने पल भर में टारगेट किया और आकाश मिसाइल ने निशाना साधा। आसमान में ही दुश्मन के विमान को ध्वस्त कर दिया।
आसमान से गिरते बम, धूल का उठा गुबार
आसमान से बमों की बारिश, जमीन में दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर लगातार वार के लाइव ने मौसम में घुली ठंडक में गर्मी बढ़ा दी। एक के बाद एक बमों की बारिश से जमीन पर धमाके और कुछ ही पल में रेत के गुबार उठे। मानों जैसे युद्ध के मैदान में बैठे हों।