19 नवंबर को राहुल करेंगे बायतु में जनसभा को संबोधित
नमस्कार नेशन/बायतू
पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 नवंबर को बायतु में जनसभा करना प्रस्तावित है। गांधी बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिले की 9 सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। प्रस्तावित सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले चुनावों में कांग्रेस ने 9 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। फिर से इन सीटों को जीतने के लिए सभा प्रस्तावित है।
दरअसल, राहुल गांधी 17 नवंबर को बाड़मेर बायतु में जनसभा करना प्रस्तावित था। लेकिन किसी कारणवंश जनसभा 2 दिन आगे खिसक कर 19 नवंबर हो गई है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी बायतु सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है। कांग्रेस ने दुबारा वर्तमान विधायक हरीश चौधरी को टिकट दी है। वहीं बीजेपी ने अपने नया चेहरा उतारते हुए बालाराम मूंढ को उतारा है। आरएलपी ने दुबारा उम्मेदाराम बेनीवाल को मैदान में उतारा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 सीटों के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। वहीं राहुल गांधी इस सभा से बाड़मेर-जैसलमेर की 9 सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। बाड़मेर की सात सीटों में से सिवाना और शिव सीट पर कांग्रेस से बागी हुए नेता चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता लक्ष्मण गोदारा ने बताया कि 19 नवंबर को 12 बजे राहुल गांधी बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर कांग्रस कार्यकर्ताओं ने मीटिंग करने के साथ तैयारियों शुरू कर दी है। इस सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेगे।
बायतु बनी हॉट सीट
बाड़मेर-जैसलमेर जिले की 9 सीटों में से बायतु भी हॉट सीट बन गई है। यहां एक सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद राहुल गांधी की चुनावी सभा कर रहे है। बायतु सीट से पूर्व राजस्व मंत्री एवं पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने बालाराम मूढ़ को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा आरएलपी लगातार दूसरी बार भाजपा-कांग्रेस को टक्कर दे रही है। आरएलपी से उम्मेदाराम बेनीवाल चुनावी मैदान में है। वर्ष 2018 में यहां भाजपा तीसरे नंबर पर रही थी और आरएलपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रही थी। इसके बाद इस चुनावी रण में भी त्रिकोणीय मुकाबला है। इसके अलावा बाड़मेर व शिव में निर्दलियों व भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला है। चौहटन में आरएलपी के मैदान में आने से त्रिकोणीय मुकाबला है। पचपदरा व गुड़ामालानी में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है।