राजस्थान शिक्षक संघ जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

राजस्थान शिक्षक संघ जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित
Spread the love

नमस्कार नेशन/बालोतरा

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन छतरियों का मोर्चा स्थित उद्यान में जिला संयोजक मदन जोगसन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन संयोजक मदन जोगसन व जिला उपाध्यक्ष अनिल परमार ने सभी का स्वागत कर भाग लेने वाले शिक्षकों का आभार प्रकट किया। सह संयोजक नरपत राज सेजू ने सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिला सह संयोजक अनिल परमार ने संगठन मजबूती पर 2007-08 शिक्षक भर्ती वेतन विसंगति दूर करने की मांग करते हुए तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति में अतिरिक्त विषय डिग्री धारियों को योग्य मानने शिक्षक सघों की एकता पर राजनीतिक दलों के एक हो जाने पर शिक्षक संगठन भी एक हो जाएंगे।जिला संयोजक ने शिक्षक संघ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों के विघटन पर चर्चा की। तथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पारदर्शी नीति से ही तबादले करने को शिक्षकों का हक बताते हुए टैक्स पे स्लेब बढाने की मांग कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को धोखा बताते हुए सरकारी छलावा करार दिया। संघ उपाध्यक्ष मदन जोगसन ने शिक्षकों को शिक्षा के बाजारीकरण को जल्द होते देखने की भविष्यवाणी करते हुए समय रहते एकजुट होकर समाज को साथ लेकर जनचेतना फैलाकर सार्वजनिक शिक्षा को बचाने की अपील की।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!