ज़रूरतमंद लोगों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया
सूरत
अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा शनिवार को सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस में ज़रूरतमंद लोगों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि इस मौके पर महिला शाखा की सदस्यों द्वारा प्रज्ञा चक्षु फाउंडेशन के सभी भाइयों को राखी बांधी गई और गिफ्ट्स में उन्हें बैग्स दिए गए तत्पश्चात उनके साथ गेम्स खेले, गरबा किया और नाश्ता कराया गया। इस अवसर पर महिला शाखा की सरोज अग्रवाल, सीमा कोकडा, प्रीति गोयल, रितु गोयल और शालिनी मित्तल सहित अनेको सदस्य उपस्थित रही।