रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
समदड़ी
:समुदाय जागृति दिवस पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम समदड़ी स्टेशन में विधार्थियों ने रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें बहुत से विद्यार्थियो ने भाग लेकर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया,संस्था प्रधान अनिल कुमार परमार के कला और साहित्य आदि में रूचि होने के कारण इस प्रकार के रचनात्मक कार्य निरंतर करवाते रहते है और विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते रहते है,विध्यालय स्टॉफ भी निरंतर सहयोग करते है आज की थीम थी ’भ्रूण हत्या एक सामाजिक कुरीति’ जिसमे सहयोग करने वाले वरिष्ठ अध्यापक पूजा कुमारी, चंद्र प्रकाश,किरण, प्रियंका लीलड़,बसंती, मधु बेनीवाल,डूंगर राम, कुलदीप राव,हरीश कुमार, पिंटू कुमार, सांवला राम, रूपेंद्र सिंह, गोपाल कछवाहा, भगवाना राम, श्रवण कुमार आदि रहे |