राशन डीलरों ने मानदेय व कमीशन की मांग को लेकर में सौपा ज्ञापन।
ओसियां
राशन डीलरों ने मानदेय व कमीशन की मांग को लेकर सोमवार को उपखंड अधिकारी पुष्पाकंवर सिसोदिया के माध्यम से जिला कलेक्टर जोधपुर के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में राशन डीलरो ने मुख्य मांग दोहराते हुए तीन हजार मानदेय करने व गेहूं पर दो प्रतिशत छीजत दिया जाए। गत छह माह से जो गेंहू वितरण का कमीशन पेंडिंग पड़ा है वह उचित समयावधि में दिया जाए। राशन डीलरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर त्वरित गति से हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी एक अगस्त से समस्त राशन डीलर हड़ताल करेंगे। इस मौके पर राशन डीलर ओसियां अध्यक्ष चंदनसिंह ,सचिव ताराचंद शर्मा ,प्रेमाराम जाखड़ ,दलपतसिंह, पप्पूराम ,शैतानसिंह ,मालाराम,सवाईसिंह, श्यामलाल ,रूपाराम ,रामप्रताप ,शैतानराम, अशोक भाखर, एवं मोतीसिंह सहित अन्य राशन डीलर मौजूद रहे।