टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में बजा बगावत का बिगुल, भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के दिए संकेत
नमस्कार नेशन/शिव
नामांकन भरने की आखिरी तारीख नजदीक आते ही भाजपा में बगावत फिर तेज हो गई है। 7 दिन पहले भाजपा जॉइन करने वाले जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा से टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज हो गए हैं। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। सोमवार को वे नाॅमिनेशन भर सकते हैं। शनिवार को ट्वीट कर जनता से समर्थन भी मांगा। जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह भाटी पिछले काफी समय से बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय थे। कयास लगाया जा रहा था कि वे शिव से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। गौरतलब है कि रविंद्र सिंह ने सात दिन पहले ही जयपुर में भाजपा प्रभारी अरूण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में बीजेपी जॉइन की थी। इसके बाद से ये माना जा रहा था कि शिव विधानसभा से उनका टिकट तय है। हालांकि शुक्रवार सुबह बीजेपी ने इस सीट से स्वरूप सिंह खारा को मैदान में उतार दिया।
शनिवार को ट्वीट किया, लिखा 6 को नामांकन भरेंगे
रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और 6 को नामांकन भरेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- जन सेवा को परम कर्तव्य मानकर अपने जीवन की शुरुआत की है और उसके लिए पूर्ण सक्षमता से संघर्ष किया है। अब आगे की राह स्वयं जनता तय करें, मेरे अपने तय करें, मेरे शुभचिंतक तय करें। जो आपका निर्णय है, वही मेरा निर्णय है। सुख-दुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ। ततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि।
रविंद्र सिंह भाटी के समर्थक नाराज
इधर, शिव से स्वरूप सिंह खारा को टिकट मिलने के बाद रविंद्र सिंह के समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया था। इसे लेकर भाटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की है। उन्होंने इसमें समर्थकों से अपील की है कि आगे की रूपरेखा वही तय करेंगे।