शमशान भूमि चार दिवारी व टीन शेड निर्माण के लिए 20 लाख की अनुशंषा
रेवदर– समीपवर्ती असावा गाँव में शमशान भूमि चार दिवारी व टीन शेड निर्माण के लिए विधायक जगसीराम कोली ने विधायक फंड से 20 लाख रुपए की अनुशंषा की। इसके बाद असावा के ग्रामीणों ने विधायक जगसीराम कोली का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि टीन शेड के अभाव में ग्रामीणों को बारिश के समय अंतिम संस्कार के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिससे निजात मिलेगी।इस दौरान ग्रामदानी असावा के पुर्व अध्यक्ष तुलसीराम पुरोहित, रामलाल , रेवाशंकर, भंवरलाल उदेश, कालुराम राणा, हंसाराम,अमृत रावल मौजूद रहे।