संस्कृत शिक्षा विभाग में 52 पदों पर निकली भर्ती

संस्कृत शिक्षा विभाग में 52 पदों पर निकली भर्ती
Spread the love

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में 216 पद, 31 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन

अजमेर

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को संस्कृत शिक्षा विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में कुल 268 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-विद्यालय के 8 विषयों के लिए 52 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 31 जनवरी से 29 फरवरी 2024 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के 216 पद पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 1 फरवरी से 1 मार्च 2024 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दोनों ही भर्ती के आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

 

इनको लेकर आवेदन की प्रोसेस जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर में पुरालेखपाल के 3, शोध अधिकारी के 1, सहायक पुरालेखपाल के 2, शोध अध्येता के 1 और रसायनज्ञ के 1 पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रोसेस जारी है। इसकी लास्ट डेट 17 फरवरी है। वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग में 15 विभिन्न विषयों के लिए सहायक आचार्य के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए प्रोसेस जारी है। आवेदन 21 फरवरी 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!