अफ्रीका से शादी के लिए रवाना हुआ रेवंतराम, मुंबई से गायब, घर में छाई मायूसी
6 दिनों बाद भी नही मिला अभी तक कोई सुराग, 22 को थी शादी
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
बाड़मेर जिले के अंतर्गत डाबलीसर चवा गांव निवासी रेंवताराम पुत्र छोलाराम बीते दो साल से अफ्रीका में काम करता है। परिवारवालों ने 22 फरवरी को इसकी शादी बोड़वा गांव निवासी युवती से तय की थी। अपनी शादी के लिए 16 फरवरी को सुबह करीब 7:30 बजे इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकला उसके बाद से गायब है। रेंवताराम के दोनों मोबाइल नंबर बंद है। तब से परिवार के किसी भी सदस्य से उसका संपर्क नहीं हो पाया है। ऐसे में 6 दिनों से कोई संपर्क नहीं होने से पूरा परिवार चिंता में डूबा हुआ है। घर में मायूसी छाई हुई हैं। हर कोई रेंवताराम के शुभ समाचार मिलने के इंतजार में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंवताराम की कल बारात जाने वाली थी। रात को शादी थी। अफ्रीका से शादी के लिए रवाना होकर 16 फरवरी को मुंबई पहुंचा लेकिन उसके बाद से रेंवताराम वहां गायब हो गया। इसको लेकर पूरा परिवार रेंवताराम की तलाश में मुबई से लेकर बाड़मेर तक लगा हुआ है। वहीं बूढी मां और बहन रेंवताराम का इंतजार कर रही है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने ग्रेटर मुंबई थाने में दूल्हे की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। वहीं बाड़मेर पुलिस को भी इसकी रिपोर्ट सौंपी है।