पंचायती राज की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
जनहित के कार्यों में अनावश्यक देरी उचित नहीं- जिला कलक्टर
बालोतरा:
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायती राज की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सामुदायिक शौचालयों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों का जियो टेकिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओडीएफ प्लस के तहत तरल एवं ठोस अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने एमएलए एवं एमपी लैंड के तहत स्वीकृत कार्यों का समय पर शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने 2022 में स्वीकृत अंबेडकर भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित के कार्यों में अनावश्यक देरी उचित नहीं है।
बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में दोहरा लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाने एवं मनरेगा के तहत पूरे हो रखे कार्य का ही भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को पशुघर के प्रस्ताव मंगवाने तथा कुकुट पालन और बकरी पालन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। साथ ही विकास कार्यों को निर्धारित मापदंड के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए