मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है: गर्ग

मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है: गर्ग
Spread the love

मतदाताओं को प्रोत्साहित करने विद्यार्थियों-शिक्षकों ने निकाली जागरूकता रैली

मायलावास

सिवाना उपखंड क्षेत्र के सेला गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान जागरूकता अभियान हेतु गांव के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रधानाचार्य राणाराम गर्ग की अगुवाई में रैली का आयोजन किया गया। हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ विद्यालय से निकली रैली गांव के मुख्य चौराहों से होते हुए पुनः विद्यालय पंहुची। यहां मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। और सभी से कहा गया कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। इस दौरान प्रधानाचार्य गर्ग ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता ही अपने मतों को समझ सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है। इसका प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। साथ ही कहा कि लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए। रैली में समस्त स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!