सड़क का निर्माण कार्य रुका, मिट्टी और कंक्रीट से लोग परेशान
नमस्कार नेशन/सिवाना
चुनावी माहौल को देखते सड़कों का निर्माण कार्य तो शुरू करवा दिया लेकिन अब व कई दिनों से बंद होने की वजह से वाहन चालकों को मिट्टी और कंक्रीट की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उल्लेखनी हैं कि यह सड़क मार्ग वर्षो से खराब पड़ा था। जनता को राहत प्रदान करने के लिए सड़क का निर्माण कार्य तो शुरू कर दिया लेकिन अब कार्य रुकने की वजह से उसकी प्रभावी मोनिटरिंग नही हो रही हैं जिसकी वजह से दिनभर रेत के गुब्बार उड़ते रहते हैं। कंक्रीट और मिट्टी से वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। बता दें कि वतर्मान में स्टेट हाइवे 64ए का निर्माण कार्य एचएस मेहता इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के अधीन हो रहा हैं। सम्बंधित फर्म द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही हैं, आमजन की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नही किये गए हैं, पानी का छिड़काव नही होने की वजह से धूल के गुब्बारे उठ रहे हैं, जिससे वाहन चालको का सफर दूभर हो गया हैं। वहीं जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं, माना कि निर्माण कार्य चल रहा हैं मगर कम से कम एक राह तो सुगम करें। वहीं सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नही किये गए हैं। इस बारे में कई विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया मगर वो यही कहते रहे कि अभी बोलता हूं, अभी करवाता हूँ। लेकिन व्यवस्था आज दिन तक नही हुई? सड़क निर्माण के दौरान भी कोई नियम कायदे होते हैं। आखिर विभागीय अधिकारी नियमों पालना करवाने में क्यों असमर्थ हो रहे हैं।
उड़ रहे धूल के गुब्बार से वाहन चालक परेशान
सड़क की स्थिति को देखकर यह स्पष्ठ होता हैं कि यहाँ पानी का छिड़काव नही होता, हाँ यह अलग बात हैं कि बारिश के मौसम के चलते जिम्मेदार फर्म को पानी का छिड़काव करने की जरूरत नही पड़ती, लेकिन धूल के गुब्बार से आमजन परेशान हैं। खासकर दुपहिया वाहन चालकों के लिए सफर तय करना किसी जंग लड़ने से कम नही हैं। आखिर विभागीय अधिकारी इस और कब ध्यान देंगे? ऐसा भी नही की इन्हें जानकारी न हो, अवगत भी करवाया गया मगर आज दिन तक सुध नही की गई।
आमजन की सुरक्षा को लेकर नही हैं पुख्ता इंतजाम
इस निर्माण कार्य में ठेकेदार जमकर आमजन की सुरक्षा को ताक पर रख रहा हैं, यहाँ न डायवर्सन लगे हैं, न डेलिनीएटर लगे हुए हैं, न रिफ्लेक्टर लगे हुए हैं, बस कट्टों में भरकर रेती डाल दी और हो गए गए सुरक्षा के इंतजाम, मगर यहाँ तो ऐसा भी नही हो रहा हैं, बकायदा स्टेट हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा हैं लेकिन वाहन चालकों को ऐसा कभी नही लगा कि यहाँ निर्माण कार्य हो रहा हैं।
लंबे समय से रुका हुआ हैं निर्माण कार्य
बता दें कि मायलावास चौराये से राखी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक पुलिये का निर्माण कार्य चल रहा था, जो करीबन दो माह से रुका हुआ हैं। पास में से वाहन गुजरते हैं लेकिन संकेतक के नाम पर कुछ भी व्यवस्था नही की गई हैं।