बालोतरा-सीकर के बीच रोडवेज बस सेवा शुरू
नमस्कार नेशन/बालोतरा
शेखावाटी सेवा संस्थान व बालोतरा की जनता के अथक प्रयासों से रोडवेज की नई स्लीपर बस बुधवार को बाड़मेर से सीकर प्रस्थान करेगी। बाड़मेर से प्रतिदिन शाम 7बजे यह बस प्रस्थान करके बालोतरा रात्रि 9बजे और सीकर सुबह 5बजे पहुंचेगी। वहीं बस सेवा शुरू होने पर कंडक्टर व ड्राइवर जगदीश सहित ग्रामीणों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को माला पहनाकर स्वागत किया। इस बस से सभी यात्रियों की अच्छी सुविधा मिलेगी। सभी रोडवेज की बस को प्राथमिकता दें, जिससे हमारे लिए यह सुविधा हमेशा के लिए बनी रहे। रोडवेज की यात्रा सुरक्षित और प्राइवेट बसों से सस्ती है। महिलाओं से तो आधा किराया भी लिया जाता है। रोडवेज बस का आगाज होने पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।