कड़ी सुरक्षा के बीच आरएससीआईटी परीक्षा आयोजित
14 सेंटरों पर हुआ एग्जाम, 4700 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
बाड़मेर
कोटा खुला यूनिवर्सिटी की ओर से आरएससीआईटी एग्जाम रविवार को 14 सेंटरों पर आयोजित हुए। इसमें 4700 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। एग्जाम सेंटर पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हुए थे। परीक्षा सेंटर पर अभ्यार्थियो की चेकिंग के बाद एंट्री दी गई। वहीं 9:30 बजे के बाद किसी को एंट्री नहीं दी गई है। ऐसे कई अभ्यर्थी जो निर्धारित समय के बाद पहुंचे। उनको सेंटर पर एंट्री नहीं दी गई है। संभाग प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा के मुताबिक एग्जाम 10 से 11 बजे एक घंटे चला है। शांतिपूर्ण एग्जाम सपन्न हुए है। दरअसल, वर्धमान महावीर खुला यूनिवर्सिटी हर साल आरएससीआईटी का एग्जाम करवाती है। बाड़मेर-बालोतरा जिले में 14 सेंटर बनाए गए है। यहां पर तहसील स्तर तक पर एग्जाम सेंटर बनाए गए है। बाड़मेर संभाग में बाड़मेर, बायतु, बालोतरा, चौहटन, सेड़वा, समदड़ी, सिणधरी, गुड़ामालानी और धोरीमन्ना है। इन जगह पर 14 सेंटर बनाए गए है। सुबह सेंटरों पर अभ्यार्थियो को एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल आईडी प्रूफ को चेक कर एंट्री दी गई है।
4700 अभ्यर्थी हैं पंजीकृत
मुख्य पर्यवेक्षक क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर के सहायक कुल सचिव सुरेश कुमार शर्मा के मुताबिक एग्जाम में 4700 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा रविवार को 10 से 11 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षार्थी को सेंटर पर 9:30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी गई। शर्मा के साथ संयोजक के रूप में सुरेश चंद शर्मा, दिलीप शर्मा एवं झाबर सिंह एग्जाम संबंधी कार्य एवं उड़नदस्ता के रूप में कार्यरत रहें। प्रत्येक एग्जाम सेंटर पर यूनिवर्सिटी की ओर से समन्वयक नियुक्त किये गए थे। अलग-अलग कॉम्पिटिशन एग्जाम में शामिल होने के लिए कंप्यूटर दक्षता की यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। इसमें छात्रों को पास होने पर सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी की ओर से दिया जाता है।