मुनाबाव में रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन
बाड़मेर:सरदार पटेल की जयंती पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन भारत पाक सीमा मुनाबाव पर रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार , बीएसएफ व भाजपा नेता वीरम सिंह सोढ़ा के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीएसएफ के सहायक समदेष्टा अखिलेश सिंह , गडरारोड़ विकास अधिकारी विक्रम सिंह, पर्यटन मंत्रालय सहायक निदेशक उत्तरी कमांड रुगा राम , तहसीलदार मीठालाल ,पूर्व प्रधान तेजाराम के साथ कई गणमान्य लोगों को उपस्थिति रही। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सभी ने एक स्वर में मांग रखी कि सम ओर तनोट को जोड़ने वाली भारत माला रोड को नए टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित किया जाए ताकि बाडमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाले पर्यटक स्थल किराडू, रेडाणा रण,गडरारोड़, मुनाबाव, रोहिडी के धोरे भी वकसित हो और स्थानीय को रोजगार मिले तथा हमारी पुरखो की धरोहर उंठो का सरंक्षण हो तथा गडरारोड़ में पीढ़ियों से चली आ रही कशीदाकारी को भी पंख लग सके ।कार्यक्रम में 5 किमी मैराथन के विजेता प्रथम हाकम सिंह गीराब , द्वितीय जोगराज सिंह राण सिंह की ढाणी, तृतीय राठौड़ कृष्णा बीएसएफ 2 किमी में प्रथम मोती राम गडरारोड़ द्वितीय थिरपाल राम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के समापन में वीरम सिंह जयसिंधर ने आगे भी इस प्रकार आयोजन ओर करने का सभी को आव्हान किया और कार्यक्रम में उपस्तिथि के लिए सभी का आभार प्रकट किया।