सैन समाज जोधपुर ने की दो दिन निस्वार्थ सेवा

सैन समाज जोधपुर ने की दो दिन निस्वार्थ सेवा
Spread the love

नमस्कार नेशन/जोधपुर

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा कों लेकर सैन समाज के छात्र-छात्राओ के लिये ठहरने, भोजन, पानी व सेंटर तक पहुचाने की व्यवस्था सैन समाज जोधपुर व सैन युवा मित्र मंडल जोधपुर संभाग के समूह द्वारा दो दिन तक निस्वार्थ भाव से की गई। जोधपुर शहर में युवा शक्ति के द्वारा समाज के हित में एक नई सोच के साथ समाज के समाजसेवी, कार्यकर्ताओं ने सहरनीय कार्य किया। सैन सामुदायिक भवन भगत की कोठी में राजस्थान के अन्य जिलों से जोधपुर शहर में परीक्षा देने आए सैन समाज के लोगो के लिए रहने की, खाने की व परीक्षा सेंटर तक छोड़ने की व्यवस्था सैन समाज जोधपुर द्वारा राजकीय अधिवक्ता शिवकुमार भाटी व किशन कपूरिया के दिशा निर्देश पर कि गई। इस पर आने वाले परीक्षार्थियों ने सैन समाज जोधपुर का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की पहली बार हमको समाज के द्वारा ऐसी बहुत सुंदर व्यवस्था देखने को मिली जो हम अपने जिले में जाकर इसी प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर प्रयास करेंगे। जिससे आने वाले समय में समाज के लोगो को सुविधा मिल सके। जोधपुर आने के बाद जो सैन समाज जोधपुर के लोगो ने जो अपनापन दिया बिल्कुल घर जैसा माहौल लगा। इस पहल से समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोगो द्वारा बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा युवाओं को मिलेगी। इस अवसर पर देवीलाल भाटी, गोविन्द टाक, प्रेम तापू, होमेश पंवार, कैलाश गहलोत, हरनारायण सैन, कालूराम भाटी, शिवलाल पंवार, कवरलाल बेलवा, भीमसैन जास्ती, कालूराम खातियासनी, मुकेश बगड़, अशोक घड़ाव, दिनेश शेखासर, महेंद्र गड़ा, मुकेश कपूरिया, भुपेन्द्र नागाणा, रणवीर भाटी, रणजीत दैय्या, प्रवीण तनावड़ा सहित कई सहयोगीयो ने दिन रात सेवाएं दी।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!