समदड़ी पुलिस ने 7 लाख 95 हजार 200 रुपये की हवाला राशि जब्त की, एक को किया गिरफ्तार
समदड़ी:
समदड़ी पुलिस ने मगलवार देर रात करमावास चौराहे के पास नाकाबंदी के दौरान एक जाने से 7 लाख 95 हजार 200 सौ रुपये की बेहिसाब नकदी के साथ गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी महेश गोयल ने बताया कि पुलिस टीम देर रात करमावास चौराहे के पास नाकाबंदी कर रही थी इस दौरान समदड़ी की तरफ से एक सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी पुलिस को देखकर वापस घुमने लगी l पुलिस ने गाड़ी रुकवा कर पूछताछ की तो उसे गाड़ी में सवार मोहम्मद इबादुर रहमान पुत्र मेमूल शेख जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी राजमहल जिला साहिबगंज झारखंड के पास से 7लाख 95 हजार 200 रूपये राशि बरामद हुई उसे इन रुपए के बारे में पूछताछ की तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया और रुपए हवाले के होना बताया l पुलिस ने राशि जब्त कर उसे गिरफ्तार किया l