समदड़ी पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, 5 आरोपी गिरफ्तार
समदड़ी
बालोतरा पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह ने बताया कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हरीशंकर आईपीएस के निर्देशन में सुभाष खोजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व हरजीराम वृताधिकारी वृत सिवाना के सुपरविजन में महेश गोयल उ०नि० थानाधिकारी समदड़ी के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी व आसुचना के आधार पर संदिग्धों से गहनता व सुक्षमता से पुछताछ की जाकर सनसनी खेज ब्लाईड मर्डर की गुत्थी का खुलासा कर हत्या के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल 14.02.2024 को सुचना मिली की सरहद जेठन्तरी में लादुनगर रोड पर एक लावारिश व्यक्ति की लाश पढी है कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर लाश को सीएचसी समदडी मोर्चरी रूम में रखवाकर पुलिस द्वारा मृतक की पहचान हेतु सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल किये गये। जिस पर मृतक की पहचान बादशाह खॉ पुत्र शेरखों जाति मुसलमान निवासी बालोतरा पीएस बालोतरा हाल अलानियावास पुलिस थाना थावला जिला नागौर के रूप की हुई. उक्त्त मृतक व्यक्ति की दिनाक 14.02.2024 को पुलिस थाना थाबला में गुमसुदगी दर्ज होना भी ज्ञात हुआ। इस पर पुलिस थाना समदड़ी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस दौरान अनुसंधान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी तथा आसुचना संकलन व परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों व्यक्तियों से गहनता व सुक्ष्मता से पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि मृतक बादशाह खा पुत्र शेरखा जाति मुसलमान निवासी बालोतरा पीएस बालोतरा हाल अलनियावास पुलिस थाना थावला जिला नागौर तंत्र-मंत्र/आठ-फुक का कार्य करता था, इसलिए उसका गाव-गांव में आना जाना रहता था। इस कारण उसकी पहचान गांव धुंधाड़ा के थानाराम सुथार से हो गई। थानाराम ने अपने पुत्र केसाराम व जेठाराम की शादी करवाने के लिए मृतक बादशाह खा को कहा तो मृतक बादशाह खां ने 07 लाख रुपये लेकर मेहसाणा गुजरात की दो लडकीयों से थानाराम सुथार के दोनों पुत्र जेठाराम व कंसाराम की शादी दिनाक 13.12.2023 को करवाई तथा शादी के एक माह बाद दोनो लड़कियां वापिस अपने घर मेहसाणा चली गई जो वापिस नही आई। तब कंसारान य जेठारान ने दिनांक 11.02.2024 को फोन करके बादशाह खाँ को धुन्धाढा बुलाया जिस पर मृतक बादशाह खाँ रेल द्वारा दिनाक 11.02.2024 को पुच्चावा पहुचा तथा मृतक बादशाह खॉ को रेल्वे स्टेशन धुन्चाढा से रिसीव कर केसाराम अपनी मारुती 800 कार में अपने घर लेकर आया तथा उस दिन केसाराम के घर पर ही मृतक बादशाह खा रुका। दूसरे दिन दिनांक 12.02.2024 को शाम तक मृतक बादशाह खॉ केसाराम के घर पर ही रहा। मृतक बादशाह खॉ से 07 लाख रूपये वापस निकलवाने को लेकर केसाराम व जेठाराम का झगडा हुआ। पैसे निकालने के लिए केसाराम ने अपने दोस्त राजू पटेल को अपने घर पर बुलाया। कि केसाराम का दोस्त राजु पटेल जिसने विवाह के दौरान 02 लाख रूपये केसाराम को उधार दिये थे इसलिए वह उधार पैसे वापस लेने हेतु अपने दोस्त प्रकाश पटेल व रमेश माली को लेकर अपनी मोटरसाईकिल प्लसर से केसाराम के घर पर पहुंचा तथा केसाराम अपनी कार मारूती 800 से चन्दाराम भील के घर पहुंचा और अपनी कार चन्दाराम भील के घर पर छोडकर, चन्दाराम के पास उसके गैरज पर सर्विस हेतु आई हुई बोलरो लेकर चन्दाराम के साथ केसाराम अपने घर पर आया तथा राजु पटेल, प्रकाश पटेल केसाराम, रमेश माली, चन्दाराम भील पांचों ने मिलकर मृतक बादशाह खॉ को बोलेरो गाडी में बैठा कर लुणी नदी में सुनसान जगह लेकर गये जहा सभी ने मिलकर मृतक बादशाह खॉ के साथ ढंडो, इत्यादि से मारपीट की तथा मारपीट करते हुऐ कई लोगों से फोन पर पैसे निकालने को लेकर बात की, मारपीट ज्यादा होने से मृतक बादशाह खॉ अचेत हो गया, जिस पर ये सभी वापस बोलेरो गाडी में बादशाह खान को डालकर केसाराम के घर पर लेकर आये तथा अचेत अवस्था में मृतक बादशाह खा को ढाणी के बाहर बनी दुकान में डालकर राजु पटेल, प्रकाश पटेल रमेश माली अपनी मोटरसाईकिल लेकर चले गये तथा चन्दाराम भील बोलेरो लेकर चला गया। जेठाराम व केसाराम दोनों भाईयों को करीब एक से डेढ घण्टा बाद पता चला कि बादशाह खों मर गया है. तो योजनाबद्ध तरीके से केसाराम व जेताराम अपनी मोटरसाईकिल लेकर चन्दाराम भील के घर पर पहले से छोडकर आये हुऐ अपनी कार मारूती 800 को लेने पहुंचे तथा केसाराम अपनी कार लेकर व जेठाराम मोटरसाईकिल से वापिस अपने घर पर आये। दोनो ने मिलकर मृतक बादशाह खॉ की लाश को अपनी मारुती 800 कार की डिग्गी में डालकर केसाराम अकेला रवाना होकर वैरखिया रोड पर पहुंचा जहाँ राजु पटेल को पहले से बुलाया हुआ था राजु पटेल अपनी मोटरसाईकिल से पेट्रोल निकालकर मारूति 800 कार में डाला तथा केसाराम को 04 हजार रूपये नगद दिये और चला गया। केसाराम रवाना होकर अजीत, भानावास, रानीदेशीपुरा, समदठी न्यु बाईपास, रीको एरिया, बालोतरा बस स्टेण्ड होते हुए सरहद जेठन्तरी पहुच लादुनगर बालोतरा रोड के किनारे लाश को डाल कर व दस्तावेज वेग लाश से करीब 500 मीटर पहले लादुनगर फाटा पास डाली। इन सभी मुलजिमानों से गहनता व सुक्ष्मता तकनीकी आधार पर पुछताछ की तो उबत सभी ने बादशाह खा की हत्या करना स्वीकार किया। इन मुलजिमानों को धुंनदाडा जोधपुर में जगह बजगह दबिश देकर गिरफ्तार किया।