टीकाकरण के साथ बांटे सेनेटरी पैड
नमस्कार नेशन/सिवाना
एचडबल्यूसी मवड़ी प्रभारी सीएचओ अर्जुन कुमार ने बताया कि क्षेत्र स्थित निंबेश्वर आंगवानवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण दिवस रखकर 0 से 5 साल तक के बालक बालिकाओं का संपूर्ण टीकाकरण किया। जिसमें मीजल्स रूबेला, टीटी, विटामिन ए के साथ पोषाहार और उड़ान योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन भी बांटे गए। इस दौरान सीएचओ अर्जुन कुमार ने क्षेत्र के लोगों से बच्चों को नियमित संपूर्ण टीकाकरण करवाने की सलाह दी गई। इस मौके पर एएनएम कमला चौधरी, आंगनवाडी कार्यकर्ता सन्तु देवी सहित कई ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।