नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर लग रहे आरोप
नमस्कार नेशन/समदड़ी
प्रदेश सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं निकाल कर प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च करती हैं लेकिन कस्बे के ग्राम पंचायत पंचायत के कर्मचारी नियमों के विपरीत कार्य करते हैं। जिसका उदाहरण हाल ही में मेघवालों की बस्ती में बनी नालियों में देखने को मिल रहा हैं। निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य का बोर्ड तक लगा हुआ नही है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत द्वारा हाल ही में मेघवालों की बस्ती में नाली निर्माण कार्य हुआ हैं, जिसमें में से पानी का रिसाव हो रहा हैं।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि नाली निर्माण कार्य में काफी लापरवाहीं एवं अनियमित्ताओें के साथ कार्य कराकर स्वीकृत राशि हड़पने का खेल खेला जा रहा है। ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित निर्माण सामग्री के विपरीत घटिया किस्म का मेटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि नाली मानक विहीन बनाई जा रही है। नाली निर्माण में खुदाई न करते हुए सीधा सीमेंट बिछा दिया हैं, जिससे बहने वाला रिस रहा हैं। यह समझिए नाली का निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर रस्म अदायगी की गई। बरहाल जो भी हो लेकिन सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है।