डीएमएफटी फंड से बनने वाले कमरों का सरपंच ने किया भूमि पूजन
रेवदर– समीपवर्ती भटाना ग्राम पंचायत में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में डीएमएफटी फंड से बनने वाले तीन कमरे एवं समग्र शिक्षा से बनने वाले दो कमरे कुल पांच कमरों के न्यू का मुहूर्त आज सरपंच एवं जिला डीएमएफटी ट्रस्ट के सदस्य भवानी सिंह देवड़ा एवं ग्रामीणों ने भूमि पूजन कर शुरुआत की।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरपंच भवानी सिंह देवड़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार के डीएमएफटी फंड से तीन एवं समग्र शिक्षा से दो कुल पांच कमरों का निर्माण महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के अंदर होगा जिसका भूमि पूजन आज किया गया है। आने वाले समय के अंदर महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय का बताना में खुलना हम सबके लिए वरदान साबित होगा और इन कमरों के निर्माण से विद्यालय में बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। विद्यालय में कुछ कमरे जर्जर अवस्था में थे जिससे बच्चों को बारिश के समय खतरा रहता था। इन पांच कमरों के बनने के बाद में विद्यालय में कमरों की कमी खत्म हो जाएगी।
सरपंच एवं ग्रामीणों ने भूमि पूजन कर कमरों के कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान हेमंत सिंह, कस्तूर राम पुरोहित ,मांगू सिंह, जीवाराम चौधरी ,गोविंद पुरोहित ,रमेश कुमार पुरोहित, वनराज पुरोहित, हीरा राम सुथार,भीखाराम चौधरी, हनुमत सिंह ,अशोक पुरोहित,सवाराम मेगवाल , मंसाराम रावल, रशुल खान ,राजू सिंह ,सरदार सिंह ,विक्रम सिंह, रेवाराम,सरदार सिंह,हनुमान राम ,रविंद्र सिंह ,नकुल पुरोहित समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।