सोशल मीडिया पर सवाल करने पर सरपंच के भाई ने युवक को लाठी सरियों से पिटवाया

सोशल मीडिया पर सवाल करने पर सरपंच के भाई ने युवक को लाठी सरियों से पिटवाया
Spread the love

सवालों से बौखलाए बर सरपंच ने नाराज होकर मारने की नीयत से रचा अपराधिक षड्यंत्र

नमस्कार नेशन/पाली

सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधि से सवाल करना क्षेत्र के एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। बर सरपंच महेन्द्र चौहान के भाई ने उसे डीजे का ऑर्डर दिलवाने का झांसा देकर बुलाया और दोस्तों के साथ मिलकर लाठी-सरियों से मारपीट की। युवक ने सरपंच पर आपराधिक षड़यंत्र रचने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। इस पर बर एसएचओ सुखदेव ने बताया कि बेरा कोयटा बर निवासी उम्र 28 वर्ष के सोहनलाल पुत्र चंदूलाल माली ने रिपोर्ट दी हैं जिसमें बताया कि मेगदड़ा रोड बर में उसकी चौहान डीजे सांउड की दुकान है। उसने बताया कि बर गांव का अपना गांव अपना मुद्दा नाम से वाट्सअप ग्रुप है। जिसमें उसने जनप्रतिनिधियों से कुछ सवाल पूछे थे। इससे बर सरपंच महेन्द्र चौहान नाराज हो गए और उसे मारने की नीयत से अपराधिक षंड्यत्र रचा। आरोप है कि उसे मारने की सुपारी दिनेश पुत्र कानाराम माली घोलीधेड़, मूल सिंह पुत्र मांगू सिंह रावणा राजपूत निवासी नई कॉलोनी बर, मुकेश सिंह पुत्र गुणेश सिंह रावत हर का बाड़िया बर, रवि गुर्जर कालाबड को दी जिन्हें सरपंच ने अपने भाई नरेन्द्र चौहान के साथ भेजा।

सरपंच के भाई ने कॉल कर बुलाया

वहीं रिपोर्ट में बताया कि सरपंच के भाई नरेन्द्र चौहान ने 26 फरवरी की शाम को उसे कॉल कर डीजे की बुकिंग की बात कहते हुए फतेहराज दगदी की दुकान बुलाया। जैसे ही वहां पहुंचा दिनेश, मूल सिंह, रवि गुर्जर ने लाठियों से उस पर हमला कर दिया। घसीट कर रोड पर ले आए। बचाने के लिए उसके काका ओमप्रकाश आए तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।ग्रामीण एकत्रित हुए तो छोड़कर भाग गए।

इनके खिलाफ करवाया मामला दर्ज

पाली जिले के बेरा कोयटा बर निवासी सोहनलाल माली ने बर निवासी नरेन्द्र चौहान, घोलीधेड़ बर निवासी दिनेश पुत्र कानाराम माली, नई कॉलोनी बर निवासी मूल सिंह पुत्र मांगू सिंह रावणा राजपूत, रावत हर का बाड़िया बर मुकेश सिंह पुत्र गुणेश सिंह, रवि गुर्जर कालाबड के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी है।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!