दो खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन, विद्यालय स्टाफ ने किया सम्मान

दो खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन, विद्यालय स्टाफ ने किया सम्मान
Spread the love

नमस्कार नेशन/सिवाना

उपखंड क्षेत्र के सेला गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने जिला स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता मोकलसर में भाग लेते हुए उपविजेता रही जिसमें स्थानीय विद्यालय के दो प्रतिभावान छात्र प्रकाश कुमार व शक्तिपाल सिंह का राज्य स्तर पर चयन हुआ हैं। इन्होंने खेल के माध्यम से यह साबित कर दिखाया कि प्रतिभाएं कहीं भी निखर सकती हैं। बस इन्हें अवसर मिलना चाहिए। इस खुशी में विद्यालय संस्थाप्रधान राणाराम गर्ग सहित स्टाफ ने खिलाड़ियों का सम्मान किया एवं राज्य स्तर पर गांव, विद्यालय एवं जिला का नाम रोशन करने पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान गर्ग ने बताया कि विद्यालय भाखरडा बेल्ट में स्थित हैं, यहाँ प्रतिभाओ की कमी नही हैं। बस इन्हें एक अवसर मिले। दोनों प्रतिभाओ ने खेल में अपना दमखम दिखाया हैं, दोनों खिलाड़ी जिला स्तर पर खेले थे बेहतरीन प्रदर्शन किया तो राज्य स्तर पर चयन हुआ हैं। गर्ग ने स्वयं सहित विद्यालय स्टाफ की तरफ से दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामन की। शारीरिक शिक्षक वासुदेव ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। पंचायत सहायक विशनाराम बारड़ ने कहा कि स्थानीय विद्यालय से प्रतिभाओं का राज्य स्तर पर चयन होना यह विद्यालय व गांव के लिए गर्व का विषय हैं। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ वअ सूजाराम, गिलाराम, दशरथ सिंह, मादाराम रेड्डी, रामनिवास नेहरा मानसिंह सैनी, खिलाड़ी बेरवा दीपक कुमार लिपिक, पंचायत सहायक सुरेशकुमार बारड व बगपुरी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!