स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो गंभीर घायल
नमस्कार नेशन/सिवाना
उपखंड क्षेत्र के मोकलसर कस्बे से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 325 पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो सवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 325 पर कस्बे के सी रोड पर गुरुवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। वहीं टक्कर लगने के बाद स्कोर्पियो चालाक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति निम्बाराम पुत्र पूनमाराम देवासी निवासी भवरानी और पत्ताराम घायल हो गए। जिन्हें आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को मोकलसर के प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उनको बालोतरा रेफर किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क के बीचो बीच करीब एक घंटे तक मोटरसाइकिल पड़ी रही वहीं पुलिस को जानकारी मिलने पर मोकलसर पुलिस मौके पर घटना की जानकारी लेकर क्षतिग्रस्त वाहन को मुख्य मार्ग से हटाया और यातायात दुरुस्त करवाया।