बाड़मेर-जैसलमेर सीट से कैलाश चौधरी को दूसरी बार टिकट

बाड़मेर-जैसलमेर सीट से कैलाश चौधरी को दूसरी बार टिकट
Spread the love

बाड़मेर

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की 15 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें बाड़मेर-जैसलमेर की लोकसभा सीट पर एक बार फिर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को टिकट देकर भरोसा जाता है। कैलाश चौधरी को दूसरी बार टिकट मिला है। मंत्री ने फोन पर कहा की मुझ पर पार्टी ने दोबारा विश्वास जताया है। मैं जनता और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। बाड़मेर-जैसलमेर की जनता का आभार प्रकट करता हूं। जो जिम्मेदारी मुझे मिलेगी उसका निर्वहन करेंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। बीजेपी ने इससे पहले अपनी पहली सूची जारी कर दी। एक साथ देश भर में 195 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है।

 

बाड़मेर-जैसलमेर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

टिकट की घोषणा होने के साथ बाड़मेर-जैसलमेर की आठ विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पटाखे फोड़कर कर खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं एक-दूसरे का मुंह मिठा करवा रहे हैं। बायतु उपखंड पर बीजेपी नेता बालाराम मूंढ सहित पदाधिकारियों ने पटाखे फोड़े। इस दौरान इस दौरान भाजपा नेता चैनाराम कड़वासरा, जिला कार्यकारिणी सदस्य-बाड़मेर कु्ंम्भाराम धतरवाल, सरपंच प्रतिनिधि महैन्द्र चौपड़ा, संघ विस्तारक देवीलाल विश्नोई, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कुम्भसिह सऊ, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हनुमान जाणी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और लोग मौजूद थे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!