सेजल ने बढ़ाई शान, मनीषा ने रखा मान, दोनों ने स्थापित किए कीर्तिमान कुसीप विद्यालय में अध्ययनरत दो बेटियों ने सफलता का लहराया परचम

सेजल ने बढ़ाई शान, मनीषा ने रखा मान, दोनों ने स्थापित किए कीर्तिमान कुसीप विद्यालय में अध्ययनरत दो बेटियों ने सफलता का लहराया परचम
Spread the love

राज्य स्तर पर चयन होने पर परिवार सहित गांव में खुशी की लहर

नमस्कार नेशन/सिवाना

आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। फिर चाहें वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र। हर क्षेत्र में क्षेत्र में बेटियां सफलता की इबारत लिख रही हैं। दरअसल यह खेल से जुड़ी एक बड़ी सफलता हैं। इस सफलता को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल हैं। खेलों का परवान चरम पर हैं, इसी कड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारलू में 66 वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय छात्रा वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां सिवाना क्षेत्र की दो बेटियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ हैं। जिसको लेकर हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। राज्य स्तर पर चयन हुई यह बालिकाएं जालोर जिले के सरनाऊ में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।

– सेजल व मनीषा ने बढाया क्षेत्र का मान :

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेजल राठौड़ व मनीषा ने पारलू में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर चयन सूची में अपना नाम दर्ज करवाया हैं। जिसको लेकर चंहुओर खुशी की लहर हैं। वहीं शारीरिक शिक्षक द्रोपदी चौधरी ने बताया कि कुसीप से पहली बार बालिकाओं की फुटबॉल टीम ने इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हैं।

बालिकाओं को हर क्षेत्र में मिले अवसर, ताकि वो दिखाए अपना हुनर :

सिवाना क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही हैं, यहां यह कहावत चरितार्थ हो रही हैं कि यहां की बेटियां किसी से कम नही हैं, बस उन्हें हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलना चाहिए, बशर्ते वहां पारदर्शिता हो, ताकि उनका मनोबल न टूटे और वो लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देती रहें।

इनका कहना :

“हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही हैं अगले सत्र में और भी अच्छे से प्रयास करके जिला स्तर विजेता बनने की कोशिश करेंगे, साथ ही सभी खेलो में भाग लेने का प्रयास करेंगे”

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!