सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का हुआ आयोजन
नमस्कार नेशन/जोधपुर
आदर्श आईटीआई कॉलेज ओसियां के निदेशक सुरेंद्र सिंह भाटी एवं प्रधानाचार्य राकेश ने बताया कि महाविद्यालय में समय समय पर सेमिनार का आयोजन किया जाता है। सहायक प्रोग्रामर गजेंद्र चौहान ने विद्यार्थियों को विस्तार से बताया कि राजस्थान सरकार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के तत्वावधान में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जोधपुर में दिनांक 11 व 12 नवंबर 2022 को दिगिफेस्ट रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं। इस पर प्रभारी अधिकारी आईटी नवनीत जैन ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में 200 से अधिक कंपनियों द्वारा 12 वी पास से इंजीनियरिंग तक सभी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। इस सेमिनार में प्रोग्रामर आशुतोष पुरोहित सूचना सहायक गजेंद्र जीनगर व नेटवर्क इंजीनियर ओमाराम उपस्थित रहे।