रेलवे ट्रेन पटरियों के पास शव मिलने से फैली सनसनी 5-6 दिन पुराना बताया जा रहा शव, जानवरों ने नोंचा, पास में मोबाइल और दस्तावेज मिले
समदड़ी ट्रेन पटरियों के पास में संदिग्ध हालात में शव मिला है। जंगली जानवरों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया। वहीं बॉडी पुरानी होने की वजह से कंकाल बन गई है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामला बालोतरा जिले के समदड़ी बामसीन देवलियारी गांव का है। मौके से एक मोबाइल व कुछ कपड़े मिले है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है।थानाधिकारी महेश गोयल घटना स्थल पर बारिकी से जांच पड़ताल कर रहे है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुबह गामीणों से सूचना मिली थी कि समदड़ी-बामसीन-देवलियारी गांव के ट्रेन पटरियों के पास में एक क्षत-विक्षिप्त हालात में एक शव पड़ा है। इस पर समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां पर 5-7 दिन से ज्यादा पुराना शव मिला उसके पास में एक मोबाइल और कपड़े भी पड़े है। कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसमें से आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिला है। जिसकी शिनाख्त कीर्ति भाई उम्र 44 वर्ष पुत्र नाथु भाई सोढ़ा परमार के रूप में हुई है। पुलिस फिलहाल मौके की कार्रवाई कर रही हैं। फिलहाल शव को समदड़ी अस्पताल में रखवाया गया हैं। वहीं परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीण मादाराम पटेल के मुताबिक शुक्रवार को सुबह वहां से गुजरने के दौरान बामसीन पटरियों के पास एक
बॉडी देखकर पुलिस और जनप्रतिनिधियों को सूचना दी। बॉडी जंगली जानवरों ने खा ली। इससे क्षत-विक्षिप्त हालात में है। उसके पास मोबाइल, कपड़े और दस्तावेज मिले है।
पुलिस कर रही सघनता से जांच
समदड़ी पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक का शव यहां पर कैसे आया है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।