सामुहिक दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित, 21000 हजार दिये जलाकर की एकता की मिसाल कायम

सामुहिक दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित, 21000 हजार दिये जलाकर की एकता की मिसाल कायम
Spread the love

बालोतरा/पारलू

बाड़मेर जिले के पारलू गांव में दीपावली पर सामूहिक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विगत दो वर्षो से किया जा रहा है। जिसमें सभी ग्रामवासी गांव के तालाब के पास स्थित मन्दिरों, छतरियों एवं गांव के ओरण क्षेत्र के मन्दिरों व गांव के सभी मन्दिरों की सफाई करके दीपक प्रज्वलित करते है। इस आयोजन में सभी ग्रामवासी शरीक होते हैं। रोशनी और सजावट की इस प्रतिस्पृद्धा में 21000 दीपक के प्रज्वलित किये गये। इस बार इस कार्यक्रम में पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, स्थानीय सरपंच मगनाराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अधिकारी ने भी दीपक प्रज्वलित कर ग्रामवासियों द्वारा रखे गये सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन के अंतर्गत दोपहर में गैर नृत्य, मन्दिरों में दीपों की सजावट, रंगोलियों के आयोजन में ग्रामवासी पुरुष और महिलाओं ने अपनी सामूहिक भूमिका अदा की। बाड़मेर से आये लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दी। वहीं दूसरे दिन रामासामा के अवसर पर ग्रामवासियों ने स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा जिसमें घर घर जाकर एवं सामूहिक स्नेह मिलन का आयोजन रखा जिसमे गांव से जुड़ी कई समस्याओं का निराकरण किया गया। पारलू गांव आपसी प्रेम भाईचारे के रूप में हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने वाला एक अनूठा उदाहरण पेश करता हैं।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!