67वीं प्राथमिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में श्री हनुमान विद्यापीठ ने मारी बाजी
नमस्कार नेशन/समदड़ी
67वीं प्राथमिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जंभेश्वर नगर देवड़ा में आयोजित हुई, जिसमें पीईईओ खंडप की विद्यालय श्री हनुमान विद्यापीठ खंडप ने शानदार प्रदर्शन कर ब्लॉक तहसील स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लगातार 5 वर्षों से तहसील स्तर पर प्रथम जिला स्तर पर प्रथम एथलेटिक्स प्रतियोगिता में फॉरेन 4 /100 रिले दौड़ छात्र वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मी में प्रथम, लंबी कूद में प्रथम, जिमनास्टिक में द्वितीय व बालिका वर्ग में लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सभी स्टाफ ने खिलाड़ियों का हौंसला आफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय हैं कि तहसील व ब्लॉक स्तरीय विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल में भाग लेने के लिए 6 दिसंबर को कल्याणपुर ब्लॉक की कुड़ी ग्राम में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।