श्री कोटेश्वर धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
नमस्कार नेशन/सिवाना
पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत अशोक गिरी महाराज, महंत मोहन भारती महाराज, ओंकार भारती महाराज, महंत निरंजन भारती महाराज व अन्य अखाड़ा परिषद के साधु संत बाड़मेर व जालौर मंडल के साधु संत भी कोटेश्वर धाम के प्रांगण में पधारने पर सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया। और पंच दशनाम जुना अखाडा की ओर से पूज्य योगीराज महंत सत्यम गिरी महाराज को चादर विधि कार्यक्रम विधी विधान सहित महंत नियुक्त किया गया। वहीं जुना अखाड़ा के सभी संत महात्माओ ने सादर नियुक्ति की। इस दौरान महंत त्यागी चन्दन गिरि महाराज आबू पर्वत, राजा योगी निर्मल नाथ महाराज कदरी मठ उपस्थित रहे। वहीं पंचदिवसीय महोत्सव का शुभारंभ पुजा अभिषेक हवन यज्ञ 11 ब्राह्मणों द्वारा किया गया जो कि पंच दिवसीय यधावत शुरू रहेगा। इस दौरान कई भामाशाह व भक्त भाविक उपस्थित रहे। यह जानकारी समाजसेवी गंगासिंह राठौड काठाडी ने दी।