श्री पामेरा प्रवासी संघ ने निःशुल्क नोटबुक एवं पाठय सामग्री का किया वितरण।

श्री पामेरा प्रवासी संघ ने निःशुल्क नोटबुक एवं पाठय सामग्री का किया वितरण।
Spread the love

प्रतिवर्ष लगभग 1000 विद्यार्थियों को निःशुल्क नोटबुक का किया जा रहा वितरण।

रेवदर। समीपवर्ती श्री पामेरा प्रवासी संघ ने पामेरा के हनुमानजी मंदिर चौराहे पर शुक्रवार को समारोह आयोजित कर निःशुल्क नोटबुक एवं पाठय सामग्री का किया वितरण। प्रवासी संघ द्वारा मेहमानो का सामैया कर व ढ़ोल धमाकों के साथ स्वागत किया। नवनिर्वाचित सांसद के पहली बार पामेरा आने पर सर्व समाज ने माला व साफा पहना कर बहुमान किया। सभी अतिथियों का संघ द्वारा माला पहनाकर व साफा पोशी कर स्वागत किया। जिसके बाद सांसद लूम्बाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह मे विद्यार्थियों को निःशुल्क नोटबुक एवं पाठय सामग्री का किया वितरण गया। श्री पामेरा प्रवासी संघ के संस्थापक जीतू भाई जैन ने बताया कि संघ विगत 20 वर्षों से यह पुनीत कार्य कर रहा है। प्रतिवर्ष लगभग 1000 विद्यार्थियों को निःशुल्क नोटबुक व पाठय सामग्री का वितरण किया जाता है। जिसकी लागत लगभग 3 लाख रुपए आती है।संस्थापक जैन के अथक प्रयासों से भामाशाहों का सहयोग लेकर यह कार्य पूर्ण किया जाता आ रहा है।

पामेरा के ग्रामीणों ने सासंद से पुलिया निर्माण, सड़क चौडा करने की रखी मांग

निःशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम के दौरान पामेरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क चौड़ा करने की मांग उठाई। जिस पर सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया कि सड़क चौड़ा करने की मुख्य मांग है। जिसका काम भी किया जाएगा लेकिन सड़क चौड़ा करने के दौरान आसपास के किसानों से निवेदन किया कि सड़क चौड़ा करने के दौरान कृषि कुए की बाड भी अगर टूट जाती है। तो परेशान मत होना तभी ये कार्य संभव है। इसलिए आप सबसे पहले माफी मांगी है। ये राज्य सरकार का मामला होने के बाद भी जल्द इसका समाधान करवा दिया जाएगा। वही बजरी समस्या को लेकर बताया कि। इसको लेकर जालौर में अधिकारियों की बैठक ली जिसमें 2 बीघा या 5 बीघा के अंदर एक ही नदी में चाहे 10 ठेकेदारों को आवंटन की जाए ताकि बजरी को लेकर मोनोपोली खत्म होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री के सचिव को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है। एक ही नदी में ज्यादा ठेकेदारों को आवंटन होने से बजरी के दाम में भी कमी आएगी। मात्र 5 से 6 महीने के अंदर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

 

पूर्व विधायक बोले मुझे रोकने के लिए पिछली सरकार ने ढाई करोड रुपए का बजट रोका

पामेरा गांव में प्रवासी संघ द्वारा निःशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम के दौरान पहुंचे पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने अपने संबोधन में कहा कि पुर्व सरकार ने मुझे रोकने के लिए विधायक फंड का ढाई करोड रुपए का बजट रोका था। जिसके चलते पामेरा में पुलिया निर्माण नहीं हो पाया था। जिसके चलते उसकी अभी मरम्मत की गई। लेकिन अब भाजपा की सरकार होने के चलते पुलिया निर्माण की मांग को अब पूरा प्रयास किया जाएगा। लोगों ने जो बिजली व बजरी समस्या से अवगत करवाया है। उसके समस्या समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

 

वितरण कार्यक्रम में इनका रहा आथित्य

लुम्बाराम चौधरी सांसद सिरोही- जालोर-सांचोर, अर्जुन पुरोहित जिला प्रमुख, जगसी राम कोली पूर्व विधायक रेवदर, दिपेन्द्र सिंह देवडा पीथापुरा भाजपा अनादरा मण्डल अध्यक्ष, प्रवीणा देवी सरपंच पामेरा का निशुल्क नोट बुक वितरण कार्यक्रम में सानिध्य रहा।

 

ये रहे ग्रामीण भी उपस्थित

भरत पुरोहित, डायालाल चौधरी, छतराराम चौधरी, भलाराम चौधरी, मोहन लोहार, मालाराम चौधरी, उनाराम चौधरी, अर्जुनसिंह उम्मट, दरजाराम चौधरी, शंकरलाल घांची, धानाराम प्रजापत, हेमंत पुरोहित, उकाराम चौधरी एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!