अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ सिवाना पुलिस की कार्यवाही
400 ग्राम अफीम का दूध व 28 स्मेक बरामद
सिवाना
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचन्द्र खोजा, सिवाना पुलिस उप अधीक्षक हरजीराम चौधरी के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी पुलिस पदमाराम मय पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामकिशन पुत्र बागाराम जाति विश्नोई निवासी मिठौडा के कब्जे से 28 ग्राम स्मैक व आरोपी कालुराम पुत्र बालुराम जाति देवासी निवासी खाखरलाई पुलिस थाना सिवाना हाल विवेकान्द सोसायटी अर्चना विधालय के पास पुना-बोम्बे रोड सुरत के कब्जे से 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद कर मादक पदार्थ तस्कर कालुराम व रामकिशन को गिरफ्तार किया गया। सीआई पदमाराम मय पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग कार्यवाही करते हुए सरहद मिठौडा मे रामकिशन पुत्र बागाराम जाति विश्नोई निवासी मिठोडा के कब्जे से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व गश्त के दौरान कालुराम द्वारा मादक पदार्थ अफीम का दुध बेचने की सूचना मिली। जिस पर कालुराम के पास से 400 ग्राम अफीम का दूध व उसकी स्कुटी जब्त की गई। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।
इस पुलिस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
पदमाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना, गंगाराम सउनि पुलिस थाना सिवाना, घमण्डाराम हैडकानि, अजय कुमार हैडकानि, शैतान सिह हैडकानि, धमेद्र कुमार कानि, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, रेवन्त सिह, महेश मीना, मुनेश चंद कानि, संदीप कुमार कानि, देदाराम कानि का योगदान रहा।