सिवाना प्रशासन ने जिला कलेक्टर के आदेश को किया अनदेखा
आदेश के बावजूद नही हट रहा अतिक्रमण, मिलता हैं तो सिर्फ आश्वासन : चंपालाल राजपुरोहित पीड़ित
नमस्कार नेशन/सिवाना
बाड़मेर जिले के सिवाना तहसील के अंतर्गत कुसीप निवासी चंपालाल राजपुरोहित द्वारा सिवाना के खसरा नंबर 105 व 104 मैं गैर मुमकिन गोचर और गैर मुमकिन नाड़ी तालाब मे किए गए अतिक्रमण हटाने के संबंध में लिखित परिवाद दिया है। जिसमें न्यायालय तहसीलदार द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2022 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था। अतिक्रमण हटाने का आदेश होने के बावजूद भी सिवाना प्रशासन द्वारा अभी तक अतिक्रमण नही हटाया गया हैं। इस पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री महोदय व जिला कलेक्टर महोदय को अतिक्रमण हटाने का बार बार ज्ञापन सौंपा हैं। उसके बाद मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर महोदय द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया हैं, और कई बार आदेश व निर्देश दिए गए मगर सिवाना प्रशासन द्वारा बार बार आदेश को अनदेखा किया जा रहा हैं। इस से स्पष्ठ होता हैं कि सिवाना प्रशासन द्वारा आला अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पीड़ित ने कहा हैं कि सिवाना प्रशासन ने हर बार आदेश और निर्देश का अनसुना और अनदेखा किया हैं, साथ ही कहा कि सिवाना प्रशासन पद का दुरुपयोग कर रहा हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से बार बार आश्वासन ही दिया जा रहा हैं। वहीं कहा कि एक तरफ तो सिवाना प्रशासन अतिक्रमण हटाने का हवाला दे रहा हैं वहीं दूसरी तरफ सिवाना प्रशासन ने कागजों में अतिक्रमण मुक्त कर दिया हैं जबकि धरातल पर देखे तो अतिक्रमण जिस स्थिति में पूर्व में था आज भी उसी स्थिति में हैं। इससे प्रतीत होता हैं कि सिवाना प्रशासन जानबूझकर अतिक्रमण नही हटाना चाह रहा हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु से मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत प्रभाव से सिवाना प्रशासन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कार्यवाही करवाने व अतिक्रमण हटाने की मांग की।