50 लाख रुपये के छह कचरा संग्रहण वाहन किए भेंट,जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बाड़मेर।

‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत संचालित मरु उड़ान कार्यक्रम में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड (एसडब्ल्यूएमएल) कंपनी ने अपने कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत 26 मई 2025 को छह कचरा संग्रहण वाहन जिला प्रशासन को भेंट किए। इन वाहनों को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर टीना डाबी ने हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद के लिए रवाना किया।इस अवसर पर जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड कंपनी निरंतर बाड़मेर जिले के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रही है। कंपनी द्वारा लगभग 50 लाख रुपये की लागत से प्रदत्त ये कचरा संग्रहण वाहन शहर को स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एसडब्ल्यूएमएल के निदेशक अनिल सूद ने इस अवसर पर कहा कि कंपनी सदैव बाड़मेर की प्रगति में भागीदार रही है और आगे भी योगदान देती रहेगी। उन्होंने बताया कि जब जिला प्रशासन द्वारा कचरा संग्रहण वाहनों की आवश्यकता जताई गई, तो कंपनी ने तुरंत सहयोग का निर्णय लिया, क्योंकि ये वाहन स्वच्छता अभियान को गति देंगे और नगर को गंदगी से मुक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। इन सभी छह वाहनों को जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत और साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के निदेशक अनिल सूद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर एसडब्ल्यूएमएल के महाप्रबंधक दिलीपसिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रमोद वैष्णव, नगर परिषद एवं कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *