राजस्थान राजपूत परिषद -गांधीधाम द्वारा सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन

राजस्थान राजपूत परिषद -गांधीधाम द्वारा सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन
Spread the love

पादरू :अपनी जन्मभूमि से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपनी मेहनत एवं पसीने से कच्छ गुजरात को अपनी कर्मभूमी बनाने वाले हजारों कर्मवीरों ने अपने साथी प्रवासी भाइयों के सुख दुःख में साथ सहकार निभाने के उत्कृष्ट उद्देश्य के पवित्र भाव के साथ आध्यशक्ति के आराधना पर्व के प्रथम दिन गांधीधाम में एक सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन रखा।मंचस्थ मेहमानों ने मां भगवती की दिव्य तस्वीर के सामने दीप प्राग्टय कर बैठक का शुभारंभ किया तथा आयोजक समिति ने समस्त स्नेहीजनों का कुमकुम तिलक लगाकर तथा मंचस्थ मेहमानों का शाल एवं फूलहार से स्वागत किया।श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवक तनेराज सिंह वर्मानगर ने संगठन एवं ऐकता के महत्व की बात कही तथा आगामी 28जनवरी 2024 को दिल्ली में आयोजित श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तनसिंह जी के शताब्दी वर्ष समारोह में चलने का आह्वान किया। दशरथसिह खंगारोत ने वर्तमान समय में हमारे राजनैतिक हालात पर बात कही। इंद्रसिह राठोड़ ने युवाओं को सामाजिक कार्यों में सहभागिता बढाने की बात कही। कृष्णसिह शेखावत ने सभी को भेदभाव भुलाकर एक जाजम पर बैठने की बात कही। जबरसिह कोळू ने युवाओं को आह्वान किया। मंचस्थ मेहमानों चंदनसिह सोढा, अशोकसिह मेड़तीया, दशरथसिह खंगारोत, धर्मेंद्रसिह एडवोकेट, सवाईसिह आसाडी, अजयसिह शेखावत के साथ बड़ी संख्या में समाज स्नेहीओं ने भाग लिया।समारोह की शानदार व्यवस्था गोपाल सिह चौहान भाटा, राजेंद्रसिह बालरवा, महेंद्र सिह गुढा, सुरेंद्रसिह कुड़, नारायणसिह बीकानेर, भूपेंद्रसिह हिंगाणिया, भगवानसिह सोढा, उतमसिह शेखाला, ओमसिह भूंका, मनोहरसिह रतरेड़ी, महेंद्रसिंह देवड़ा के साथ पूरी युवा टीम ने संभाली।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन छोटूसिंह भायल तेलवाडा, आर्यनसिह भाटी एवं भोमसिंह बंधडा ने किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!