पेपर लीक गैंग से दो दिन पूछताछ करेगी एसओजी पटवारी, एसआई और टीचर समेत कुल 20 लोगों को लिया रिमांड पर
जयपुर
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक कर और डमी कैंडिडेट बैठाकर पास करने वाले 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को कोर्ट ने फिर से एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, पेपर लीक गैंग में शामिल लाइब्रेरियन शिवरतन मोट, एसआई राजेंद्र उर्फ राजू, टीचर राजेंद्र यादव और पटवारी हर्षवर्धन को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही एसआई भर्ती 2014 में 10 लाख रुपए देकर पेपर खरीदने वाले जगदीश सिहाग और एसआई भर्ती 2021 में डमी कैंडिडेट बैठाकर पास करने वाली इंदूबाला को चार दिन की रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले 14 में से 13 एसआई के घरों से सोमवार को एसओजी की टीम ने रेड मारी थी। इसमें कई अहम जानकारी मिली है। इन ट्रेनी एसआई के घर से कुछ अन्य अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर की ओएमआर शीट, पेपर और रुपयों के लेन देन की जानकारी मिली है। वनपाल, लाइब्रेरियन, ग्रेड थर्ड टीचर परीक्षाओं से संबंधित भी दस्तावेज मिले हैं। एडीजी ने वीके सिंह ने बताया की सोमवार को जयपुर के जगतपुर में एसकेआईटी रोड पर श्याम रेजीडेंसी स्थित डिप्टी एसपी ओमप्रकाश गोदारा के आवास पर छापा मारा गया था। ओमप्रकाश गोदारा का बेटा करणपाल भी गिरफ्तार एसआई में शामिल है। रेड के दाैरान स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरी रेड की मॉनिटरिंग डीआईजी परिस देशमुख व योगेश दाधीच ने की। जोधपुर, बाड़मेर, चूरू में भी रेड की गई थी। सभी जगह से देर रात जयपुर पहुंची।
परीक्षाओं में गिरोह और एसआई के बीच में रुपए ट्रांजेक्शन के कागज मिले
एडीजी वीके सिंह ने बताया की रेड में गिरफ्तार एसआई के घरों से उनके अलावा अन्य अभ्यार्थियों के नाम, रोल नंबर की ओएमआर शीट, परीक्षाओं के पेपर, एडमिट कार्ड, परीक्षाओं में गिरोह और एसआई के बीच में रुपए ट्रांजेक्शन के कागजात मिले हैं। वनपाल, लाइब्रेरियन, थर्डग्रेड टीचर परीक्षाओं के भी अभ्यार्थियों के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। जानकारी अनुसार टीम के जयपुर वापस लौटने के बाद रात को एसओजी की टीम ने जब्त दस्तावजों को आरोपियों के सामने रखा। इन लोगों ने दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी। जब्त दस्तावेज में एसओजी को इन ट्रेनी एसआई से अन्य गैंग की भी जानकारी मिली है। जो की पेपर लीक में काफी समय से एक्टिव हैं। बता दें कि एसओजी ने सोमवार को सभी 14 एसआई का एक दिन का रिमांड लिया था।
एसओजी ने सोमवार को इन जगहों पर रेड की थी
– एसआई परीक्षा में टॉप करने वाले नरेश कुमार के सांचौर के चीतलवाना स्थित आवार पर रेड की गई। ये रेड सांचौर में इंस्पेक्टर जय प्रकाश पूनिया ने की।
– सुरेंद्र कुमार के सांचौर के सरनाउ स्थित आवास पर रेड की। जो इंस्पेक्टर सुरेश चंद ने की।
– राजेश्वरी के सांचौर में चितलवाना स्थित आवास पर रेड की गई। जो इंस्पेक्टर ओम प्रकाश मातवा ने की।
– मनोहर लाल गोदारा के बाड़मेर में बांकासर स्तिथ आवास पर रेड की गई। जो एडिशनल एसपी किशोर सिंह ने की।
– गोपीराम जांगू के बाड़मेर में धोरीमन्ना स्थित आवास पर रेड की गई। जो इंस्पेक्टर नेमी चंद ने की।
– श्रवण कुमार के बाड़मेर स्थित आवास पर रेड की गई। जो की इंस्पेक्टर गुरूमेल सिंह ने की।
– नारंगी कुमारी के बाड़मेर में गुढामानाली स्थित आवास पर रेड की घई। जो बाड़मेर में देवेंद्र कुमार ने की।
– प्रेमसुखी के जोधपुर स्थित आवास पर रेड की गई। जो इंस्पेक्टर मनीष चारण ने की।
– चंचल कुमारी के जोधपुर स्थित आवास पर रेड की गई। जो इंस्पेक्टर मुकेश खराडीया ने की।
– करणपाल गोदारा के जयपुर में जगतपुरा स्थित आवास पर रेड की गई। जो एडिशनल एसपी चिरंजी लाल ने की।
– राजेंद्र कुमार यादव के चौमूं में कालाडेरा स्थित आवास पर रेड की गई। जो इंस्पेक्टर एकताराज ने की।
– विवेक भांबू के चूरू स्थित आवास पर रेड की गई। जो इंस्पेक्टर हरिपाल सिंह ने की।
– रोहिताश्व कुमार के चूरू स्थित आवास पर रेड की गई। यहां एडिशनल एसपी धर्माराम गिला और एसओजी चूरू यूनिट ने छापा मारा है।